धनबाद जिले के धार्मिक स्थलों पर बाल विवाह को खत्म करने के लिए जागरूकता बोर्ड लगाए जा रहे हैं। बुधवार को चिटाही धाम के रामराज मंदिर में इस तरह का एक बोर्ड लगाया गया। इस पहल में Just Right for Children Network, प्रशासन और झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट ने मिलकर काम किया है। बताया गया है कि कुल 30 प्रमुख मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघरों में ऐसे बोर्ड लगाए जाएंगे जिन पर लिखा होगा कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है और इसकी सज़ा है “दो साल की जेल + ₹1 लाख जुर्माना